भाजपाईयों ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 104 वें एपिसोड को लाइव देखा।
रविवार, 27 अगस्त 2023
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री मोदी के महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम मन की बात के 104 वें एपिसोड को लाइव टीवी पर देखा व सुना।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर ने बताया कि संचार का ये माध्यम काफी जरूरी और अहम है. जो देश के नेता की ओर से किया गया है. इससे अहम मुद्दों पर बात करते हैं,अपने विचार रखते हैं, सुझाव रखते हैं. इस कम्युनिकेशन से आप लोगों को ये बताते हैं कि भविष्य को लेकर आपका नजारिया किस ओर जा रहा है या क्या है. मन की बात में ये बहुत जरूरी बात होती है।
भाजपा नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव हेतु नवमतदाता जो प्रथम बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उन्हें भाजपा की रीति नीति समजाते हुवे राष्ट्रहित में पहला वोट भाजपा को देने हेतु प्रेरित किया।