पालिका चेयरमैन काल्या ने आवेदकों को पट्टे वितरित किये गए!
मंगलवार, 25 जुलाई 2023
गुलाबपूरा(रामकिशन वैष्णव)स्थानीय नगरपालिका चेयरमेन सुमित काल्या ने पालिका कार्यालय में विभिन्न वार्डों के आवेदकों को पट्टे वितरित किए गए! चेयरमैन सुमित काल्या ने बताया कि नगर पालिका में जितने भी लंबित प्रकरण है उनका निस्तारण करते हुए लगातार सब को पट्टे वितरित किए जाएंगे। नगर पालिका कांग्रेस बोर्ड वह हमारा ध्येय यही है कि गुलाबपुरा की जनता की जीतनी सेवा हमारे हाथ से हो उतनी हम करें और न्यूनतम लागत से पट्टे, निर्माण स्वीकृति, लाइट व नल की एनओसी नगरपालिका से दी जाए। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि गोपाल प्रजापत, पार्षद लोकेंद्र सिंह , सुखपाल जाट , रतन जाट, सहित मौजूद थे।