हुरडा में मशाल यात्रा का ब्लॉक स्तरीय स्वागत समारोह आयोजित!
शनिवार, 8 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 के अंतर्गत मशाल यात्रा का पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरडा में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर ने सभी अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत उद्बोधन करते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। प्रधान राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि 1 वर्ष पूर्व चलाई गई ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय से दूर प्रतिभाओं को आगे लाने का सकारात्मक प्रयास सरकार द्वारा किया गया है। खेलो द्वारा आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना है।
राज्य सरकार द्वारा आमजन के हित में प्रशासन गांव के संग महंगाई राहत कैंप लगाकर राज्य सरकार की योजनाओं का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने एवं उनका और अत्यधिक आर्थिक स्तर सुधारने के मकसद से उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
मशाल यात्रा में पहुंचे जयपुर के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
पूर्व सरपंच कैलाश चौधरी संस्था प्रधान तस्वारिया सुरेंद्र माहेश्वरी ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान शिवकुमार टेलर सभी का धन्यवाद आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सरपंच शायरी देवी जाट, पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल बलाई, जी एस एस हुरडा उपाध्यक्ष कालूराम भाम्बी, ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र कृष्ण दशोरा सहित अध्यापक गण आदि मौजूद थे।