ग्राम खारी का लाम्बा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन हुआ।
शनिवार, 22 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत लाम्बा में भगवान श्री देवनारायण मदिंर के पवित्र स्थल के पास पंचायत समिति हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ के मद से सामुदायिक भवन निर्माण प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ एवं सरपंच प्रतिनिधि ठाकुर हनुमंत सिंह राठौड़ के कर कमलों से मंत्रोचार के द्वारा भूमि पूजन किया गया ।
ग्राम वासियों की मांग पर प्रधान राठौड़ ने सामुदायिक भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की ।
सभी जनप्रतिनिधियों ने भगवान श्री देवनारायण का आशीर्वाद लेकर उक्त कार्य प्रारंभ किया। सभी ग्राम वासियों ने प्रधान राठौड का हार्दिक धन्यवाद व आभार प्रकट किया। इस दौरान पुजारी उदय राम जाट, रामचंद्र जाट, पूर्व सरपंच रामकरण माली, पूर्व उपसरपंच सुनील पारीक, डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, तेजू गुर्जर, सज्जन जाट, पूर्व पार्षद राम कुमार चौधरी, मोहन लाल खाती,सांवर जाट ,हीरालाल जाट, जगदीश जाट ,भगवान भारती, पन्ना गिरी, गोपाल भारती आदि मौजूद थे।