-->
अवैध अतिक्रमण के विरोध में भुख हड़ताल पर बैठे पार्षद के समर्थन में विधायक सांखला भी पहुंचे।

अवैध अतिक्रमण के विरोध में भुख हड़ताल पर बैठे पार्षद के समर्थन में विधायक सांखला भी पहुंचे।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नगर पालिका वार्ड नंबर 8 में करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण मामले को लेकर चौथे दिन भी वार्ड पार्षद महादेव जाट भुख हड़ताल धरने पर बैठे रहे। धरने के समर्थन में क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह  सांखला, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर व पूर्व चेयरमैन करतार सिंह राठौड ने धरना स्थल पर पहुंचकर  समर्थन किया। विधायक जब्बर सिंह सांखला ने आश्वासन दिया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होगी तो इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा, तब तक यह धरना प्रदर्शन भी जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो पूरे जिले भर व राजस्थान में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जनप्रतिनिधि व प्रशासन के बीच वार्ता में  उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा, अधिशासी अधिकारी शिल्पा चौधरी व नगरपालिका LA , क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर,पुर्व चेयरमैन करतार सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष सांवर नाथ योगी,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा सहित ने बातचीत की एवं शीघ्र कार्यवाही की मांग की,जिस पर उपखंड अधिकारी  आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उचित कार्रवाई कर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article