सत्यव्रत रावत चूण्डा पैनोरमा निर्माण के लिए बस्सी में भूमि आवंटित
शुक्रवार, 21 जुलाई 2023
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया । ज़िला कलक्टर पीयूष समारिया ने एक आदेश जारी कर बस्सी में सत्यव्रत रावत चूण्डा पैनोरमा निर्माण के लिए 1.21 हैक्टेयर लगभग 6 बीघा भूमि का आवंटन राजस्थान के कला एवं संस्कृति विभाग जयपुर को किया है। बस्सी में तहसील के सामने राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप सत्यव्रत रावत चूण्डा पैनोरमा का निर्माण होगा।
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष, रायमंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि आगामी दिनो मे राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चंद बोहरा को बस्सी में मौके पर भूमि का कब्जा सुपुर्द किया जाएगा। इसके बाद पैनोरमा निर्माण हेतु अग्रिम कार्यवाही शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हाल ही में सत्यव्रत रावत चूण्डा पेनोरमा बनाने के लिए 4 करोड़ रुपए राशि स्वीकृति की घोषणा की थी। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड़ के अध्यक्ष राज्यमंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत पिछले दिनों बस्सी पहुँचकर जमीन चिन्हित की थी।