-->
 चरागाह पर अवैध कब्जे कर खुदवाए कुंए-ट्यूबवेल, फर्जी तरीके से लिए बिजली कनेक्शन

चरागाह पर अवैध कब्जे कर खुदवाए कुंए-ट्यूबवेल, फर्जी तरीके से लिए बिजली कनेक्शन


बिजौलियां।अमृतपुरिया के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंप कर चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की।ज्ञापन में बताया कि आराजी नम्बर 108,115,124 व 126 में 550 बीघा चरागाह भूमि स्थित हैं।जिस पर चिताबड़ा, जोलास, अमृतपुरिया व लक्ष्मीनिवास के प्रभावशाली खेत मालिकों द्वारा कब्जे कर कुंए व ट्यूबवेल खुदवा लिए गए हैं और विद्युत विभाग से  मिलीभगत कर फर्जी तरीके से विद्युत कनेक्शन भी ले रखे हैं। चरागाह भूमि पर पत्थरों की दीवार करवा कर कब्जा करने  से गांव के मवेशियों के चरने की समस्या पैदा हो गई हैं।ऐसे में ग्रामीणों को मवेशी पालना भी मुश्किल हो रहा हैं।गांव वाले जब इन अतिक्रमियों को  कब्जा हटाने के लिए कहते हैं तो ये लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।ग्रामीणों ने अतिक्रमियों को चरागाह से बेदखल करने के लिए तहसीलदार को आदेश दिए  जाने की मांग की हैं।ज्ञापन की प्रति जिला कलेक्टर को भी प्रेषित की गई हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article