मुहर्रम पर निकाले जाने वाला ताजिया, शनिवार को परम्परागत मार्ग से निकाला जायेगा।
गुरुवार, 27 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय मुस्लिम समाज द्वारा इमाम हुसैन की याद में प्रतिवर्ष निकाला जाने वाला ताजिया इस बार 28 जुलाई को रात में व 29 जुलाई शनिवार को परंपरागत मार्ग से निकाला जाएगा। तेलीपाड़ा स्थित इमामबडा में कारीगर फारुख बाबा द्वारा ताजिया तैयार किया जा रहा है।
मोहर्रम इंतजामियां कमेटी सदर मास्टर मुस्तकीम ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस को लेकर तैयारियां आखिरी चरण में है। कमेटी द्वारा ताजिया का जायजा लिया गया। समाज के एडवोकेट शरीफ गोरी ने बताया कि ताजिये का जुलूस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परागत रास्ते से होता हुआ इंद्रा कॉलोनी स्थित कर्बला में जायेगा।