एक बार शिव पुराण की कथा सुनने से नष्ट हो जाते है सभी पाप। = आचार्य देवव्रत महाराज
सोमवार, 24 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम अंटाली में श्रावण माह अधिक मास के शुभ अवसर पर श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है, जिसमें पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,गुलाबपुरा पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या ,कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक,शिक्षाविद्ध जमना लाल चौधरी, सरपंच दुर्गा सिंह राठौड़ ने आरती की एंव कथा का रसपान किया। सामुदायिक भवन परिसर में चल रही शिव महापुराण कथा के आठवें दिन आचार्य देवव्रत महाराज ने कहा कि जिसे भगवान का प्रेम प्राप्त हो वह भाग्यशाली है। भगवान के विषय में जानने के लिए जिज्ञासु हो, वह भाग्यवान है। हम लोग जिस कलयुग में जी रहे हैं इस युग में बड़े-बड़े महात्माओं ने गहरा चिंतन किया है जो भक्ति को धारण करता है वह कलयुग के प्रभाव से बच जाता है।
जीवन में तीन ताप परेशान करें तो भगवान के निकट पहुंच जाएं जिससे हमें तीनों ताप से छुटकारा मिलता है। स्वामी जी ने कहा कि तब तक कलयुग के पाप परेशान करेंगे जब तक शिवपुराण हमारे जीवन में शामिल ना हो जाए यही शिवपुराण की महिमा है। इस दौरान समाजसेवी मांगीलाल गुर्जर , श्याम लाल शर्मा , शंभू लाल शर्मा , सहित ग्राम से पधारे पुरुष व महिलाएं श्रद्धालु मौजूद थी ।