-->
डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ भुगतान) के लिये जन आधार में खाते सही  करवाएं

डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ भुगतान) के लिये जन आधार में खाते सही करवाएं



चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। जनआधार के माध्यम से राज्य की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के नकद लाभ लाभार्थियों के बैंक खाते मे सीधे हस्तांतरित किए जा रहे है, परन्तु कपितय लाभार्थियों के या तो बैंक खातें जनआधार डेटा बैस मे दर्ज नहीं है या जो दर्ज है, वो सही नहीं है,जिसके कारण संबधित लाभार्थियों को उनके लाभों का हस्तांतरण नहीं हो पा रहा है। महंगाई राहत कैम्पों के जरिए राज्य की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पंजीकृत जिले के 2316 लाभार्थियों की सूची राज्य सरकार से प्राप्त हुई है जिनके खाते राशि हस्तांतरित नहीं हो पाई है।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग (आयोजना) के सहायक निदेशक सोनल राज कोठारी ने बताया की राज्य सरकार की तरफ से गैस सब्सिडी सहित कई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ डी.बी.टी. के माध्यम से दिया जा रहा है पर जन आधार डेटाबेस सही उपलब्ध नहीं होने की वजह से रुपये ट्रांसफर नहीं हो पाते है। ऐसे जन आधार धारक अपने निकटतम ई-मित्र या स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से खाता दर्ज, सही कर सकते है।

आम जन को राज्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ त्वरित दिलाने हेतु जिला कलक्टर एवं जिला जन आधार योजना अधिकारी ने पत्र के जरिये  सभी उपखण्ड अधिकारी एवं उपखंड जन आधार योजना अधिकारी  को ब्लाॅक वाईज/गा्रम पंचायत वाइज/वार्ड वाइज वांछनीय सूची प्रेषित कर सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, यथा आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी/विकास अधिकारी/प्रोग्रामर/ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी को लाभार्थियों के खाते सुधार कराने हेतु दायित्व सौंपे गये है। इसके साथ ही जन आधार अपडेट के आने वाले सत्यापन प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किये जाने के निर्देश प्रदान किए है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article