-->
प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज का दो दिवसीय, तृतीय अधिवेशन व सम्मान समारोह सम्पन्न।

प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज का दो दिवसीय, तृतीय अधिवेशन व सम्मान समारोह सम्पन्न।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज जयपुर का तृतीय महाधिवेशन व सम्मान समारोह दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न ! पुष्कर वैष्णव धर्मशाला में आयोजित प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज जयपुर के  महाधिवेशन में विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिभवान व भामाशाहो एवं विभिन्न सेवा समितियों के अध्यक्ष एवं पत्रकारों का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम वक्ताओं ने  बेटी बचाओ , बेटी पढाओ एवं बेटियों को आगे बढाने का कार्य करवाने , दहेज प्रथा को पूर्ण रुपेण बन्द करवाने , मृत्यु भोज एंव अन्य संस्कारो मे व्याप्त कुरीतियों को समाप्त  करवाने , विधवा विवाह को प्रोत्साहन देना व बाल विवाह निषेध करवाने , समाज मे एक जुटता लाकर सभी संस्थानों को एक ही मंच पर लाने , डोली भूमि की समस्या का समाधान करवाने का आह्वान किया ।  अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर वैष्णव हरिद्वार,  मनोहर दादा बैरागी, दीनदयाल वैष्णव, व प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज के प्रदेशाध्यक्ष महेश वैष्णव, पूर्व अध्यक्ष चेतन वैष्णव देवली,मूलचंद वैष्णव, युवा प्रदेशाध्यक्ष विकास वैष्णव, समाजसेवी  चंदा देवी- रामस्वरूप वैष्णव ठेकेदार, डीसीवी किरण, सत्यनारायण रामावत, राजेश मूर्ति वाले, ठेकेदार विष्णु प्रकाश वैष्णव, रामलाल वैष्णव,गोपाल दास कादेडा, खुशी राम वैष्णव, राजेश वैष्णव, पुरुषोत्तम वैष्णव, गोपाल स्वरूप पंकज, पत्रकार रामकिशन वैष्णव बिजयनगर, मुकेश वैष्णव देरांठू  सहित समाज के गणमान्यजन मौजूद थे। प्रान्तीय ब्राह्मण समाज के प्रदेशाध्यक्ष महेश वैष्णव व पूर्व अध्यक्ष चेतन वैष्णव देवली ने सभी का आभार व्यक्त किया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article