-->
हुरडा ग्रामवासियों ने भाजपा मंडल महामंत्री का किया स्वागत!

हुरडा ग्रामवासियों ने भाजपा मंडल महामंत्री का किया स्वागत!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  हुरड़ा निवासी भाजपा ग्रामीण मण्डल  मण्डल महामंत्री एडवोकेट ओमप्रकाश खटीक का ग्रामवासियों ने किया स्वागत! एडवोकेट खटीक  प्रधानमंत्री  मोदी के भोपाल कार्यकर्ताओं से संवाद  कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व किया व 27 जून से 5 जुलाई तक जोधपुर ग्रामीण के शेरगढ़ विधानसभा के बालेसर मण्डल मे अल्पकालीन विस्तारक के रूप मे अपनी सेवा देकर पुनः गांव मे लौटने पर ग्राम वासियो सहित मण्डल के पदाधिकारीयों  ने  स्वागत किया I इस दौरान  सत्यनारायण  शर्मा जगदीश  वैष्णव, वीर बहादुर  सेवक, भेरु लाल सेवक, रघुवीर  भाटी, ओमनाथ योगी, घनश्याम तेली, हुक्मीचंद जाट ,महावीर खटीक, दयाचंद खटीक, कैलाश मेवाड़ा, दुर्गा लाल रैगर, रामलाल माली, मनोज खटीक ,कमला देवी खटीक, दिनेश खटीक, नरेश खटीक, बबलू खटीक, पंकज खटीक, संजय खटीक, विनय गर्ग  सहित भाजपाई मौजूद थे I

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article