सीआई गजराज चौधरी के स्थानांतरण होने व सीआई सुगन सिंह चौधरी के कार्यभार ग्रहण पर स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित!
शुक्रवार, 21 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय पुलिस थाने से सीआई गजराज चौधरी के नागौर ट्रांसफर होने व थाना सीआई पद पर सुगन सिंह चौधरी, एसआई उगमसिंह के कार्यभर ग्रहण करने पर पुलिसकर्मियों द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । थाना परिसर में पुलिस डिप्टी लोकेश मीणा, तहसीलदार शिल्पा चौधरी, बीडियो ज्योति प्रजापत, प्रधान कृष्णसिंह राठौड़, पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या पालिका उपाध्यक्ष सावर नाथ योगी , पूर्व पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर, चेतन पेशवानी, करतार सिंह राठौड़ , अभिभाषक संघ के परमेश्वर शर्मा ,प्रदीप रांका, कमल जीनगर, फिरोज खान , मयूर मिल के विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता , रीजनल प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी,पार्षद महावीर लढा, रामदेव खारोल, पूर्व सरपंच कैलाश चौधरी, हुरड़ा जीएसएस अध्यक्ष गजराज चौधरी, जितेंद्र नागर, सुरेश अरोड़ा , नगर कांग्रेस अध्यक्ष मधुसूदन पारीक , मुन्ना भाई सहित जनप्रतिनिधियों ने साफा बंधन कर स्वागत किया । विजयनगर थाना अधिकारी दिनेश चौधरी का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर एएसआई नेतराम, सुंडाराम, व पुलिसकर्मियों ने सीआई गजराज चौधरी के कार्यकाल की सराहना की। सीआई चौधरी ने सभी का आभार जताया ।