-->
रोडवेज बस चालक की हार्ट अटैक से हुई मौत

रोडवेज बस चालक की हार्ट अटैक से हुई मौत


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां पहुंची कोटा-उदयपुर रोडवेज बस के चालक को  हार्ट अटैक आने पर चिकित्सालय ले जाने के दौरान मौत हो गई।कोटा से उदयपुर जा रही रोडवेज बस दिन में करीब 12 बजे बिजौलियां बस स्टैंड पर रुकी।बस से सवारियां उतर रही थी इसी  दौरान स्टेयरिंग पर बैठे चालक राजेन्द्र गोचर को घबराहट महसूस होने के साथ ही उल्टी हुई और गश खा कर बोनट पर जा गिरा।बस कंडक्टर दिनेश व यात्रियों ने तुरंत चालक राजेन्द्र को बस से निकाल कर मोटरसाइकिल पर बैठाया और  कस्बे के निजी चिकित्सालय लेकर पहुंचे।लेकिन तब तक राजेन्द्र की मौत हो चुकी थी।गनीमत रही कि चालक को चलती बस में दिल का दौरा नहीं पड़ा वरना बड़ा हादसा हो सकता था।कोटा निवासी राजेन्द्र पिछले करीब 25 सालों से रोडवेज बस में चालक हैं और कोटा-उदयपुर मार्ग पर ही चलते थे।पुलिस ने राजेन्द्र का शव राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article