हरियाली अमावस्या पर मेवाड़ प्रजापत नवयुवक मंडल द्वारा गौवंश के लिए हरा चारा किया वितरण
मंगलवार, 18 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में सोमवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर मेवाड़ प्रजापत नवयुवक मंडल द्वारा सीताराम जी की बावड़ी के पास स्थित द्वारकाधीश मंदिर में अभिषेक प्रसाद का आयोजन किया गया। पंकज आडवाणी ने बताया कि, इस अवसर पर श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा संचालित गौ ग्रास रथ में निराश्रित गौवंश के लिए 200 किलो हरा चारा भेंट किया गया एवं इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से श्री गौ सेवा मित्र मंडल द्वारा गौवंश के लिए गौ ग्रास रथ पूरे शहर में चलाए जा रहे है, जिसमे आमजन से अपील कर पहली रोटी गाय की निकालने हेतु सबको प्रेरित किया जा रहा है। समाज सेवी दीपक प्रजापत, प्रकाश प्रजापत द्वारा यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमन शर्मा, सुनील शर्मा, शुभम सोनी, हृदयेश दाधीच आदि मौजूद थे।