वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर का जिला स्तरीय केरियर काउंसलिंग व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित!
शनिवार, 15 जुलाई 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा - शिक्षा निधि , युवा महासभा अजमेर एवं वैष्णव नवयुवक मण्डल किशनगढ़ तहसील के तत्वावधान मे शनिवार को वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर का जिला स्तरीय केरियर कांउसिल - प्रतिभा सम्मान एवं शपथग्रहण समारोह अग्रसेन भवन , अजमेर रोड किशनगढ़ मे आयोजित हुआ । महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम परमपूज्य श्री बालकदास जी महाराज , नरहरियानंदी पीठाधीश्वर , पातालपुरी , काशी रत्न , अध्यक्ष व्यास संघ बनारस के सानिध्य मे आयोजित किया गया है एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद वैष्णव ने की । सभी अतिथियों द्वारा भगवान विष्णु की तस्वीर पर माला व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम मे वर्ष 2023 में स्नातक डिग्री वाले 5 , 12 वी के 24 , 10 वी के 18 , 8 वी के 9 , खेलकूद प्रतियोगिता वाले 4 एवं राजकीय सेवा मे इस वर्ष जोईन करने 12 युवाओं का भी माला व दुपट्टा से सम्मान कर शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान किये गए । केरियर कांउसिल मे समाज के विद्बान शिक्षाविदों ने समाज के छात्र/छात्राओं को केरियर काउंसिल के बारे मे जानकारी दी । शिक्षाविद् वीणा अग्रावत , कौशल्या देवी , जयन्त शर्मा , किशनलाल तिहारी , विष्णु शौभावत , सुभाष चन्द्र खोडा गणेश , अध्यक्ष गणपत नरहरियानंदी , नवयुवक मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र अग्रावत , युवा महासभा भीलवाड़ा अध्यक्ष अखिलेश वैष्णव , राष्ट्रीय प्रचार मन्त्री अमर वैष्णव , प्रान्तीय मिडिया प्रभारी मुकेश वैष्णव , सुरेन्द्र वैष्णव , गोपाल वैष्णव कादेड़ा , ओम प्रकाश वैष्णव सराधना , राधेश्याम वैष्णव सहित किशनगढ़ क्षेत्र के समाज बन्धु, गणमान्यजन , महिलाएं व छात्र/छात्राएं मौजूद थे । कार्यक्रम का मंच संचालन मार्तण्ड सम्पादक सत्यनारायण वैष्णव सराधना ने किया ।महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिद्वार ने सभी का आभार व्यक्त किया!