-->
हरिद्वार से गंगा जल लेकर आये, कावड़ियों का जगह जगह किया स्वागत।

हरिद्वार से गंगा जल लेकर आये, कावड़ियों का जगह जगह किया स्वागत।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हरिद्वार से गंगा जल लेकर आये कावड़ियों का  किया स्वागत!सावन के पवित्र माह में हरिद्वार से बावलो का खेड़ा हुरड़ा तक पैदल कावड़ यात्रा का गुलाबपुरा पहुंचने पर  स्वागत किया गया! 
छठी पैदल कांवड़ यात्रियों के 22 सदस्यीय कांवड़ियों का गुलाबपुरा आदर्श कॉलोनी हुरड़ा रोड वार्ड नं 34 के निवासियों द्वारा उनका माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया! सभी शिव भक्तों ने भोलेनाथ के जयघोष लगाए। 
इस दौरान मधुसूदन पारिक, गजराज चौधरी,महावीर पांडे,विजयसिंह पंवार,जितेंद्र शर्मा,मदनलाल जोशी,प्रकाशचन्द्र त्रिपाठी,दिनेश शर्मा,राधेश्याम जांगिड़,रामेश्वर जांगिड़ गोपाल मीणा,महावीर लोहार,सत्यनारायण लखारा, सांवरलाल जांगिड़,गंगाधर शर्मा, राजसिंह शेखावत,लक्ष्मण सेन एवम महिलाओं सहित  वार्डवासी मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article