भाजपा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मेवाडा का कलाल समाज युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने स्वागत किया
रविवार, 23 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) कलाल समाज युवा मोर्चा की भीलवाड़ा अजमेर की संयुक्त कार्यकारिणी के तत्वाधान में भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष संदीप मेवाड़ा गुलाबपुरा अजमेर जिला अध्यक्ष रितेश मेवाड़ा विजयनगर के नेतृत्व में मेवाड़ा पैलेस बिजयनगर पर भाजपा के नवनियुक्त भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के अल्प प्रवास के दौरान सिरोपाव बंधवाकर दुपट्टा व माल्यार्पण कर स्वागत अभिवादन किया गया।
भाजपा के नवनियुक्त भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के साथ भीलवाड़ा जिला सांसद सुभाष बहेडिया भी मौजूद रहे, व कलाल समाज के वरिष्ठ रामस्वरूप मेवाड़ा बिजयनगर, सर्व कलाल समाज के युवा अध्यक्ष योगेश मेवाडा विजयनगर ,युवा मोर्चा भीलवाड़ा महासचिव बजरंग मेवाडा,पीयूष मेवाडा हुरडा, संदेश मेवाडा विजयनगर, बोनी मेवाडा बिजयनगर, हितेश मेवाडा विजयनगर ,व युवा कार्यकारिणी के पदाधिकारी द्वारा आराध्य देव श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान की प्रतिमा भेंट की ।
इस दौरान कलाल समाज युवा मोर्चा के भीलवाड़ा के कोषाध्यक्ष विजय मेवाडा गागेड़ा, हुरडा तहसील अध्यक्ष जयप्रकाश मेवाड़ा ,मीडिया प्रभारी महेंद्र मेवाडा गुलाबपुरा,प्रकाश मेवाडा लांबा ,कुलदीप मेवाडा गागेड़ा,तिलक मेवाडा, रोहित मेवाडा, सुनील मेवाडा, यशवंत मेवाडा,राजेंद्र मेवाडा जालियां, सिद्धार्थ मेवाडा विजयनगर सहित मौजूद थे ।