-->
अतिक्रमण हटाने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद जाट की सुध लेने पहुंची तहसीलदार,पर बात नहीं बनी।

अतिक्रमण हटाने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद जाट की सुध लेने पहुंची तहसीलदार,पर बात नहीं बनी।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका के वार्ड नं 8 में किये गए अतिक्रमण के खिलाफ तीसरे दिन भी भुख हड़ताल पर बैठे रहे पार्षद महादेव जाट। दो दिन तक प्रशासन ने नहीं ली सुध, तीसरे दिन दोपहर बाद तहसीलदार व अधिशाषी अधिकारी (अतिरिक्त चार्ज) उपखंड कार्यालय धरना स्थल पर पहुंची व भुख हड़ताल पर बैठे पार्षद महादेव जाट से बातचीत की एवं कहा कि मामला विधिक प्रक्रिया में विचाराधीन है, तो पार्षद महादेव जाट ने कहा कि जब तक अतिक्रमण नहीं हटेगा, तब तक मैं भुख हड़ताल से नहीं उठने वाला हूँ, इस तरह से कोई सहमति नहीं बन सकी । विदित है कि पालिका के वार्ड नं आठ मे आंगनबाड़ी केन्द्र के पास सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है जिसे लेकर पार्षद दो साल से मामले को लेकर कई ज्ञापन, शिकायतें उच्च अधिकारियों तक करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई । इस पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट सांवरनाथ योगी, पार्षद रोहित चौधरी, महेन्द्र सिंह, इत्यादि मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article