अतिक्रमण हटाने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे पालिका वार्ड पार्षद जाट ने प्रशासन को दी आत्मदाह की चेतावनी
मंगलवार, 25 जुलाई 2023
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)स्थानीय नगर पालिका वार्ड 8 की सरकारी सरकारी भूमि पर हो रखे अतिक्रमण के खिलाफ धरने पर बैठे वार्ड पार्षद महादेव जाट ने धरने के दूसरे दिन प्रशासन को अतिक्रमण ना हटाने की स्थिति में आत्मदाह की चेतावनी दी,पार्षद जाट ने बताया कि स्थानीय वार्ड से वार्ड की जनता के आशीर्वाद व समर्थन से में वार्ड पार्षद बना हुं, मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती है जनता व वार्ड वासियों के प्रति। अतः मुझे मजबूरन यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
धरने के दूसरे दिन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर, नगर मण्डल अध्यक्ष हरीश शर्मा,पालिका उपाध्यक्ष साँवरनाथ योगी, नगरमण्डल महामंत्री विकास मेवाड़ा, जिला परिषद प्रतिनिधि भेरू लाल पाराशर ,हुरड़ा ग्रामीण मंडल महामंत्री ओम दायमा, भाजपा अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मुन्ना भाई, जिला कार्यसमिति सदस्य इंद्रजीत सिंह राठौड़, भाजपा नेता अमर सिंह चौहान,अभिभाषक संघ अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, नगरमंडल उपाध्यक्ष गौतम आंचलिया, भाजयुमो जिला मंत्री पियूष मेवाड़ा भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण सारड़ा, पार्षद हेमन्त कुम्भकार, राजेन्द्र रेगर, भाजयुमो उपाध्यक्ष शेरू भाई, लालचंद रेगर , एडवोकेट अनुराग काकरिया, शक्ति केंद्र प्रभारी भूरा भाई, बुथ अध्यक्ष मुबारिक भाई,पप्पु भाई, आशीष त्रिपाठी, बुथ अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान,रामदयाल जाट, रामदेव माली, दौलत राम चौधरी, महादेव माली आदि मौजूद थे।