-->
फूलियाकलां के काशीपुरा ग्रामवासियों को सड़क का इन्तजार, मुख्यमंत्री कार्यालय से भी कार्यवाही के मिले हुए निर्देश

फूलियाकलां के काशीपुरा ग्रामवासियों को सड़क का इन्तजार, मुख्यमंत्री कार्यालय से भी कार्यवाही के मिले हुए निर्देश

 

फूलियाकलां| डोहरिया ग्राम पंचायत के काशीपुरा ग्राम से रहड़ तक कच्ची सड़क बनीं हुईं हैं। जो शाहपुरा आने जाने के लिए लघु मार्ग पड़ता है। सड़क का डामरीकरण निर्माण नहीं होने से  वर्षा ऋतु में  ग्रामवासियों को आने जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। 

डोहरिया सरपंच सत्यप्रकाश बैरवा ने काशीपुरा से रहड़ तक सड़क का डामरीकरण निर्माण व डोहरिया से बड़ला रास्ते पर पुलिया निर्माण कार्य स्वीकृत कराने के लिए विधायक कैलाश मेघवाल, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, मुख्यमंत्री कार्यालय व जिला कलक्टर से व्यक्तिगत रूप से मांग की। जिसके पश्चात मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी पत्र की अनुपालना में जिला कलक्टर के निर्देशानुसार तीन माह पूर्व कार्यों की स्वीकृति के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तकमीना सहित आवश्यक दस्तावेज डीएमएफटी को प्रस्तुत कर दिए है। परन्तु कार्यों की  निर्माण स्वीकृति नहीं मिलने से वर्षा ऋतु में आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article