शास्त्री नगर कोलोनी में शिव परिवार का जलाभिषेक कर श्रंगार किया एवं महाआरती की गई।
मंगलवार, 18 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शहर के शास्त्री नगर शिवमंदिर में श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को शिव परिवार का जलाभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया व संध्याकालीन आरती की गई , जिसमे बडी संख्या में महिलाएं, बच्चों सहित कॉलोनीवासी मौजूद थे l आरती के पश्चात भक्तजनों ने श्री हनुमान जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतू शीघ्र ही मुहूर्त निकालने सहित अन्य कार्य व आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया गया l बैठक में सत्यनारायण तिवाड़ी, महावीर टेलर, रामसुख साहू, महावीर नागर, दिनेश वैष्णव, शिव प्रसाद वैष्णव, धन सिंह ,रमेश दाधीच, रमेश शर्मा, मिट्ठू सिंह , रघुवीर सिंह , कमलेश नायक, गोपाल टेलर , महेश गोस्वामी, बजरंग सिखवाल, किशन गोस्वामी आदि शिवभक्त मौजूद थे!