पालिका भूमि पर अवैध अतिक्रमण मामले में धरने पर बैठे पार्षद जाट की आठवें दिन बिगडी़ हालत।
सोमवार, 31 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर धरने पर बैठे पार्षद महादेव जाट की धरने के आठवे दिन बिगड़ी हालत। धरने के आठवें दिन पार्षद महादेव जाट की स्वास्थ्य जांच हेतु आई मेडिकल टीम के डॉक्टर यश कुमार बेरवा ने बताया कि पार्षद महादेव जाट की पल्स रेट 84 शुगर 91 बीपी 120/180 है, इन्हें तत्काल उपचार की आवश्यकता है ,पार्षद जाट ने अपना उपचार सरकारी अस्पताल में ना करा कर धरना स्थल पर कराने की मांग की।
पार्षद जाट की स्वास्थ्य जांच के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर, पालिका उपाध्यक्ष सांवरनाथ योगी ,नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा, पार्षद सोमेश्वर पांडे ,महामंत्री विकास पारीक, मंडल उपाध्यक्ष गौतम आंचलिया, ग्रामीण मंडल महामंत्री अनिल वैष्णव ,ओमप्रकाश दायमा, आरिफ मोहम्मद ,युवा मोर्चा महामंत्री कमलेश आमेटा, मदन लाल वैष्णव, कैलाश चंद्र पांडे, ताराचंद जोशी, अंकित शर्मा,लक्ष्मी नारायण गुर्जर, दौलत राम जाट, पुखराज जाट, रामदयाल जाट, रामदेव माली, आदि मौजूद थे ।