-->
गणपतिया खेड़ा में खेल स्टेडियम को शीघ्र बनवाने,अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामवासियों ने विशेषाधिकारी को सोपा ज्ञापन

गणपतिया खेड़ा में खेल स्टेडियम को शीघ्र बनवाने,अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामवासियों ने विशेषाधिकारी को सोपा ज्ञापन

 

शाहपुरा@मेवाड़ न्यूज़| गणपतिया खेड़ा में खेल स्टेडियम बनाने एवं खेल स्टेडियम की भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्राम वासियों ने विशेषाधिकारी डा मंजू को भाजपा नेता अविनाश जीनगर के नेतृत्व में ज्ञापन देकर मांग की। जिसमे बताया कि खेल स्टेडियम शीघ्र निर्माण कराया जाए तथा खेल मैदान की जमीन पर किए गए । अतिक्रमण को शीघ्र हटाने के लिए ग्राम वासियों ने कहा कि खेल मैदान पर कुछ तथाकथित व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर रखा है । उसे शीघ्र मुक्त करा कर खेल स्टेडियम का निर्माण किया जावे । ग्राम वासियों कहां की ढाई करोड़ की लागत से राज्य सरकार ने खेल स्टेडियम स्वीकृत किया है उसका लाभ वहां के खेल प्रेमी बंधुओं को मिले ।इसके लिए शीघ्र निर्माण कराया जाए। ज्ञापन देते समय भाजपा जिला महामंत्री अविनाश जीनगर, हुकमपुरा जीएसएस अध्यक्ष अमित पारीक, पार्षद स्वराज सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सांवर लाल बेरवा, सांवर लाल गुर्जर, खाना गुर्जर, हिम्मत सिंह भाटी,सावरिया लाल पोषवाल, देवराज सिंह देवड़ा, रामलाल गुर्जर, सुरेश सेन, प्रहलाद गुर्जर, ओमप्रकाश वैष्णव, भागीरथ सिंह देवड़ा, हेमराज देवड़ा, दूदा राम गुर्जर, धनराज गुर्जर ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article