-->
लाम्बा राजस्व ग्राम को अंटाली तहसील में मिला देने के विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा

लाम्बा राजस्व ग्राम को अंटाली तहसील में मिला देने के विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) खारी का लाम्बा राजस्व ग्राम को अंटाली तहसील में जोड़ने के विरोध में  लाम्बा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के नाम का ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया  कि खारी का लाम्बा पंचायत जो कि गुलाबपुरा कस्बे के सटा हुआ है व हुरड़ा जाने का सतत साधन है, परन्तु अंटाली तहसील मे जोड़ने पर लाम्बा से तहसील कि दुरी बहुत बढ़ जाएगी। जिससे ग्रामीणों को बहुत समस्या का  सामना करना पड़ेगा।

भाजपा नेता एडवोकेट अनिल वैष्णव ने बताया कि अगर 5 दिवस मे पुनः लाम्बा को अंटाली से हुरड़ा मे रखने कि अधिसूचना जारी नहीं हुई तो तहसील कार्यालय के बाहर ग्रामवासियो द्वारा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल कि जाएगी, इस दौरान किसी भी प्रकार कि समस्या ग्रामवासियो को होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन कि होंगी। 
ज्ञापन के दौरान ग्राम के वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल खटीक, गोरधन नायक, शिवराज सिंह, रामप्रसाद माली, महिपाल गुर्जर, घीशु लाल खटीक, भंवर सिंह, महेंद्र खटीक, जमना लाल नायक, मुकेश दरोगा, कैलाश रेगर, गणेश खाती, सूखा मेहरात, विक्रम सिंह, नटवर सिंह, गोविन्द सिंह सहित मातृ शक्ति समता नायक, उगमी बाई खटीक, शांति खटीक, श्यामू बाई, प्रेम देवी खटीक, जिया देवी नाथ, गंगा बाई नायक सहित ग्राम वासी मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article