-->
वैष्णव बैरागी समाज केकडी का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।

वैष्णव बैरागी समाज केकडी का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) 
 वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी के तत्वावधान में  अजमेर रोड़ स्थित वैष्णव छात्रावास में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  समारोह में अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुन्दर वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव बिरदीचन्द वैष्णव ने की। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु प्रकाश शोभावत, अजमेर छात्रावास अध्यक्ष सुभाष वैष्णव एवं युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह का प्रारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतिभा सम्मान समारोह में राजकीय सेवा में नवीन नियुक्ति पर नेहा कुमारी अग्रावत, रीना वैष्णव, आशीष वैष्णव, शुभम वैष्णव, एमबीबीएस में चयन पर अर्चना कुमारी वैष्णव, अच्छे अंक प्राप्त करने पर आशुतोष, लाभचन्द, शुभम, मैना कुमारी, टीना कुमारी, नटवर, कल्पना, हिमांशु, अनुप्रिया और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर स्नेहल कुमारी वैष्णव, राधेमोहन, अभिनव, केशव, प्रियांशु, लक्की बैरागी व शैल्वी वैष्णव को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति पर कैलाशचन्द वैष्णव और कृष्णगोपाल वैष्णव का भी अभिनन्दन किया गया।
खेलकूद में दिखाया उत्साह
वैष्णव युवा महासभा केकड़ी के प्रवक्ता दिनेश कुमार वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर कुर्सी दौड़, गुब्बारा फोड़, बोरी रेस, 200 मीटर दौड़ व रस्सा कस्सी सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता के महिला वर्ग में फुलन्ता प्रथम, सरिता द्वितीय, बीना तृतीय, बालिका वर्ग में मानवी प्रथम, भारती द्वितीय, खुशी तृतीय, पुरुष वर्ग में भैरुदास वैष्णव प्रथम, मनोज द्वितीय, अनुराग तृतीय व गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में राघव प्रथम, केशव द्वितीय, अश्विनी तृतीय, बालिका वर्ग में मानवी प्रथम, ओमना द्वितीय, सलोनी तृतीय, 200 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में अनुराग प्रथम, शत्रुघ्न द्वितीय, आशुतोष तृतीय, बालिका वर्ग में मानवी प्रथम, नेहा द्वितीय, श्रुति तृतीय, शिशु वर्ग में गौरव प्रथम, अनन्त द्वितीय, मोहित तृतीय, बोरी दौड़ के बालक वर्ग में दर्शन प्रथम, राघव द्वितीय, अश्विनी तृतीय, बालिका वर्ग में मानवी प्रथम, सलोनी द्वितीय एवं सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही रस्सा कस्सी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई दल व पुरुष वर्ग में भगतसिंह दल विजेता रहे। सभी सफल प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किया गया। इस दौरान समाज के गणमान्यजन, पदाधिकारी एवं महिलाऐ, बच्चे मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article