अखिल भारतीय योग प्रशिक्षण महासंघ ने चिकित्सा मंत्री को दिया ज्ञापन!
शनिवार, 1 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
अखिल राजस्थान योग प्रशिक्षकों की मांगों एवं उनके समाधान हेतु चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा को ज्ञापन सौंपा !
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय वैष्णव बारनी ने बताया कि योग प्रशिक्षकों को संविदा में शामिल करने अथवा स्थाई नियुक्ति , वेतन वृद्धि एवं आगामी भर्तियों में अनुभव के आधार पर बोनस की मांग ज्ञापन सौंपा एवं प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही योग प्रशिक्षकों की माँगो के संबंध में राजस्थान के सभी योग प्रशिक्षक जयपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराएंगे, इसके लिए प्रदेश स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई!