-->
भाजपाई ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा द्वारा आरएसएस के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन सौंपा!

भाजपाई ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा द्वारा आरएसएस के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन सौंपा!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक आरएसएस के बारे में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने के विरोध में भाजपाइयों ने भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज गुर्जर के नेतृत्व में  महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के इस्तीफा की मांग की गई! ज्ञापन में बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक समाजसेवी महत्वपूर्ण संगठन है, जिसके लिए प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि "अबकी बार सत्ता में आयेगें तो बिल में बाड़ देंगे " जैसे अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया गया है, जो उन्हें नहीं करना चाहिए था। महामहिम राज्यपाल से ज्ञापन के माध्यम से कार्यवाही की मांग करते हुए, इस्तीफा मांगा गया! भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज गुर्जर ने कहा कि आरएसएस जैसे राष्ट्रवादी संगठन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना कांग्रेस पार्टी को बहुत भारी पडेगा। ज्ञापन देने वाले में पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट सांवरनाथ योगी, मंडल अध्यक्ष हरिश शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण साहडा, शिवसिंह राठौड़, ओम दाधीच, कैलाश लढा, मुन्ना भाई, रामेश्वर छापरवाल, इन्द्रजीत सिंह,  गौतम आंचलिया, राजू वर्मा, रंजना व्यास, गायत्री दाधीच, इत्यादि मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article