सिद्ध चक्र मंडल महाविधान के समापन पर निकाली शोभायात्रा
मंगलवार, 4 जुलाई 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां कस्बे के दिगंबर जैन बड़े मंदिर में मंगलवार को सिद्ध चक्र मंडल महा विधान का समापन मंत्रोच्चार व हवन के साथ हुआ। इस अवसर पर महुआ के पंडित बृजेश शास्त्री ने इन आयोजनों का महत्व बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से व्यक्ति के जीवन में सुधार होना चाहिए और धर्म का महत्व समझना चाहिए। सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा पंडित बृजेश शास्त्री व भजन गायक सुमित सेठिया का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। पुण्य अर्जक परिवारों को कलश वितरण किए गए। बाद में बड़े जैन मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई जो कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस बड़े दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। 27 जून से शुरू हुए विधान में बड़ी संख्या में दिगंबर जैन समाज की महिलाओं ने भाग लिया और प्रतिदिन सांय काल आरती के कार्यक्रम संपन्न हुए।