स्वीप गतिविधियों के जिले में प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित
भीलवाड़ा। निर्वाचन विभाग राजस्थान के द्वारा सुव्यस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
शनिवार को आयोजित वीसी में पिछले विधान सभा चुनाव में स्टेट वोटर टर्न आउट अनुपात से कम टर्न आउट वाले पोलिंग बूथों पर कम वोटिंग के कारण एवं बूथवार स्वीप गतिविधियों के आयोजन के बारे में निर्देश दिए गए। इस दौरान सभी विभागों के द्वारा मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम, वोटर अवेयरनेस फोरम,महिलाओं,युवा तथा दिव्यांगों के लिए विशेष कार्य योजना के बारे में बताया गया।
वीसी में जिला मुख्यालय से अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ब्रह्मालाल जाट, एडीपीसी समसा योगेश पारीक, शिक्षा अधिकारी नारायण जागेटिया, कैलाश चंद्र शर्मा, रमेश गाडरी आदि उपस्थित रहे।