राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य श्री राहुल महाराज आज चित्तौड़गढ़ में
मंगलवार, 25 जुलाई 2023
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य श्री राहुल महाराज मंगलवार को चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 25 जुलाई, मंगलवार को दोपहर 12.00 बजे नगर पालिका निम्बाहेडा के सभागार में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 03 बजे सर्किट हाउस चित्तौड़गढ़ में जनसुनवाई करेंगे। सायं 4 बजे नगर परिषद सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात् प्रेस वार्ता करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।