जिओ कंपनी का नव भारत उदय पर जियो भारत मोबाइल हुआ लांच!
गुरुवार, 6 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय शहर के राम विजय एंटरप्राइजेज द्वारा गुरुवार को रिलायंस जिओ कंपनी द्वारा नव भारत उदय पर जियो भारत मोबाइल फोन शिक्षाविद् भारत विकास परिषद् के किशोर राजपाल के मुख्य आतिथ्य में लांच कराया गया ।
प्रोपराइटर अमित शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर एक फोन निशुल्क राधेश्याम भील को प्रदान किया गया ।एक माह के निशुल्क रिचार्ज के साथ मासिक 123₹ रखा गया है, जिससे कि यह आम जनता के लिए सुलभ हो सके ।
इस दौरान जितेंद्र सिंह राठौड़ जे पी मैनेजर ,अमित टेलर, राजेश शर्मा, गोविंद सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे।