हरियाली व सोमवती अमावस्या पर शिवालयों में गूंजे बंम बंम भोले' श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक!
सोमवार, 17 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में सावन मास के दुसरे सोमवार, हरियाली,सोमवती अमावस्या के अवसर पर 'शिवालयों में गूंजे बंम बंम भोले' श्रद्धालुओं की उमडी भीड़, भगवान् भोलनाथ का दुधाभिषेक, जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। श्री महाकालेश्वर राधा कृष्ण मंदिर, श्री राम मंदिर, श्री गणेश मंदिर, गुलाब बाबा की धूणी सहित धार्मिक स्थलों पर स्थित शिवलिंग व शिव परिवार की पूजा अर्चना की गई! दोवनिया बालाजी के शिव मंदिर में पुजारी शंभू लाल जोशी के सानिध्य में जलाभिषेक किया गया। भोलेनाथ से सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान हनुमान प्रसाद सोमानी, राजेंद्र कुमार चैचानी, तन्मय सोमानी, स्नेह लता डांगी, कांता सोमानी, सुशीला चैचानी, रेखा डांगी, नेहा सोमानी, दीपमाला चैचानी, अल्पना गदिया, काशवी जैन, अनिका सोमानी आदि महिलाएं एवं बच्चे मौजूद थे।इसी तरह आसपास के गांवों में भी श्रद्धालुओं ने भगवान् भोलनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई!