ग्राम कानिया में ताजिये का जुलूस निकाला गया।
शनिवार, 29 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम कानिया में मुहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा ताजिये का जुलूस परम्परागत रास्तों से होकर मातमी धुन में अखाड़ेबाजों द्वारा हाइदोस खेलते हुए शाम के वक्त कर्बला में पहुँचने पर समाज के लोगो ओर मुहर्रम कमेटी द्वारा गुलाबपुरा थानाधिकारी सुगन सिंह चौधरी और पुलिस प्रशासन का दस्ताररबन्दी करके पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया । इस दौरान मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष घीसू मोहम्मद व मुस्लिम समाज के सदर चाँद मोहम्मद बागवान, एडवोकेट मोहम्मद दाऊद, कासम जारोली, महबूब मास्टर,बाबू अली, हाजी साहब अकबर सहित मौजूद थे।