-->
भाविप की प्रान्तीय स्तरीय की बैठक सुमित्रा पैलेस में आयोजित!

भाविप की प्रान्तीय स्तरीय की बैठक सुमित्रा पैलेस में आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की द्वितीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन स्थानीय सुमित्रा पैलेस में किया गया । बैठक राष्ट्रीय चेयरमैन समग्र ग्राम विकास  श्री मुकुन सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य  में कार्यक्रम की  अध्यक्षता व मध्य प्रांत उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल के आतिथ्य में की गई ।विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष  दिनेश  कोगटा, प्रांतीय संगठन मंत्री  विजय  शर्मा, प्रांतीय वित्त सचिव शिवम  प्रहलाद व गुलाबपुरा शाखा अध्यक्ष  कन्हैया लाल  सोनी मंचासीन थे । कार्यक्रम में सेवा और संस्कार के विविध प्रकल्पो पर विचार विमर्श किया जाकर समय पर प्रकल्प पूरे किए जाने पर चर्चा हुई ।उपस्थित प्रांतीय दायित्वधारियो द्वारा अब तक हुए सेवा कार्यों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने सदस्य संख्या में वृद्धि का आह्वान करते हुए कहा कि परिषद प्रबुद्ध जनों का संगठन है इसमें वृद्धि होनी चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कह कि राजस्थान मध्य प्रांत केंद्र में अपनी सेवाओं के लिए उच्च स्थान रखता है ।इसे सेवा से ही सर्वश्रेष्ठ बनाया जा सकता है।
शाखा गुलाबपुरा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया । के डी मिश्रा, किशोर राजपाल, रतन लाल लक्षकार, सचिव दिनेश छतवानी, कोषाध्यक्ष शिव दयाल डाड, सत्यनारायण जागेटिया, भगवती मूंदड़ा, पिंकी शर्मा, सोनिया शर्मा, मधु मेवाड़ा, मुन्नी देवी जागेटिया, सोनिया शर्मा, मंजू लखारा, संगीता सोनी, लीला देवी गग्गड, सुनीता पंचारिया, भावेश पाराशर, हरिओम मेवाड़ा आदि ने व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article