शिव भक्तों ने सावन के चौथे सोमवार को भोलेनाथ के किया दुधाभिषेक व जलाभिषेक।
सोमवार, 31 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय क्षेत्र में शिवालयों में कर रहे भोलेनाथ के जलाभिषेक शिव भक्तों द्वारा किया जा रहा है। उपखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भोलेनाथ की श्रद्धालुओं द्वारा शिव उपासना की जा रही है। बस स्टैंड स्थित श्री सिद्व गणेश मंदिर में श्री सिद्धेश्वर महादेव का सावन मास के पवित्र महिने के चौथे सोमवार को शिव भक्तों ने ऊं नम: शिवाय के जाप करते हुए दुधाभिषेक व जलाभिषेक किया गया एवं बिल्वपत्र चढ़ा कर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। पंडित शंकर प्रसाद वैष्णव ने विधि विधान से मंत्रोच्चार द्वारा दुधाभिषेक व जलाभिषेक करवाया। इस दौरान सम्पत पायक, पत्रकार रामकिशन वैष्णव, सत्यनारायण, नंदकिशोर, महेन्द्र, अनुपम गग्गड, मनिष, अजय सिंह, श्रीराम, अंकूर गांधी, सहित शिव भक्त श्रद्धालु मौजूद थे।