-->
नौ सदस्यीय श्रद्धालुओं का दल सकुशल यात्रा कर लौटने पर किया स्वागत!

नौ सदस्यीय श्रद्धालुओं का दल सकुशल यात्रा कर लौटने पर किया स्वागत!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  स्थानीय शहर के श्रद्धालु केदारनाथ एवं बद्रीनाथ की यात्रा कर सकुशल लौटने पर  आदर्श कॉलोनी वासियों ने स्वागत किया । आदर्श कोलोनी निवासी
सुरेंद्रसिंह पंवार,राघवसिंह चौहान, आशीष कुमावत,दीपक कुमावत, प्रदीप प्रजापत, दीपक लक्ष्कार, विष्णु शर्मा,छोटू लाल धोबी,रामलाल प्रजापत सहित साथी इस यात्रा दल में शामिल थे। 
वार्ड नं 34 आदर्श कॉलोनी वासियों द्वारा तिलक लगाकर,दुपट्टा पहनाकर,पुष्प वर्षा कर सामूहिक स्वागत किया गया। 
इस दौरान महावीर पांडे,विजयसिंह पंवार,जितेंद्र शर्मा,जयकिशन प्रजापत,शिवराज प्रजापत,कैलाशसिंह पंवार,कालू कुमावत,महावीर जाट,भैरूलाल कीर,बनवारी लाल शर्मा,सांवरलाल जांगिड़, सहित महिलाओं एवं कॉलोनीवासी मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article