जलिन्द्री ग्राम पंचायत को भीलवाड़ा जिले में ही रखने की मांग
मंगलवार, 11 जुलाई 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां उपखण्ड की ग्राम पंचायत जलिन्द्री को नव सृजित काछोला तहसील और शाहपुरा जिले में शामिल किए जाने की आशंका को लेकर क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंप कर जलिन्द्री को भीलवाड़ा जिले में ही यथावत रखने की मांग की।ज्ञापन में बताया कि जलिन्द्री बिजौलियां से 18 किमी व भीलवाड़ा से 88 किमी दूरी पर हैं और आवागमन के साधन भी पर्याप्त हैं।जबकि काछोला 40 किमी व शाहपुरा 120 किमी दूर हैं।यहां पहुंचने के लिए सीधी बस सेवा भी उपलब्ध नहीं हैं।ज्ञापन देने के दौरान
सरपंच प्रतिनिधि बाबू लाल,पंचायत समिति सदस्य सीताराम बलाई,पूर्व सरपंच सत्यनारायण तुरकिया, विजय कुमार तिवाड़ी,राजेंद्र शर्मा,वार्ड पंच राधेश्याम कछावा, राजेंद्र पुरोहित, जीएसएस अध्यक्ष जलिंद्री व उप सरपंच नंदसिह मौजूद रहे।