ट्रेन से उतरते समय सन्तुलन बिगड़ने से पटरियों पर गिरे यात्री की मौत, एक घायल
शनिवार, 22 जुलाई 2023
बिजौलियां।जलिन्द्री रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन से उतरते समय सन्तुलन बिगड़ने के कारण दो यात्री पटरियों पर गिर गए।एक की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के मुताबिक माण्डलगढ़ निवासी रज्जाक मोहम्मद व यूसुफ मोहम्मद चित्तौड़गढ़ से माण्डलगढ़ जाने के लिए ट्रेन में बैठे थे।नींद आने की वजह से माण्डलगढ़ नहीं उतर सके और जलिन्द्री पहुंच गए।स्टेशन से करीब एक किलोमीटर पहले ही दोनों उतरते समय हड़बड़ाहट में पटरियों पर गिर गए।जिससे यूसुफ की मौके पर ही मौत हो गई वहीं रज्जाक को गम्भीर हालत में भीलवाड़ा रेफर किया गया।बिजौलियां थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द किया।