आमली बारेठ में 1 अगस्त को परम पूज्य पंकज जी महाराज का विशाल सत्संग
फूलियाकलां| आमली बारेठ में 1अगस्त मंगलवार को परम पूज्य बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज जी महाराज का सत्संग समारोह देव दरबार सत्संग भवन पर आयोजित होगा। संघ के सेवादारो ने रविवार को कादेड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर आम लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील करते हुए लोगों से नशा मुक्ति जागृति अभियान के तहत नशे से दूर रहने की अपील की। साथ ही परमार्थ सेवा कार्यों में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि नशा एक अभिशाप जो परिवार के साथ-साथ आसपास के वातावरण को भी बर्बादी की ओर अग्रसर करता है ।
कार्यक्रम समिति संरक्षक समाजसेवी शौकीन कुमावत ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव का सत्संग से पूर्व विशाल कलश यात्रा के साथ भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा यह कार्यक्रम में लगभग तीस हजारश्रद्धालुओं के पेयजल जलपान एवं भोजन की समस्त व्यवस्था ग्राम वासियों के सहयोग से भामाशाह गोपाल लाल कुमावत परिवार द्वारा की जाएगी। दौरान गोरखपुर मंडल निवासी बलिराम , गोविंद प्रजापति कैलाशी सहित कई सेवादार उपस्थित थे।