हरणी महादेव में 9 जूलाई को वैष्णव ब्राह्मण महासभा कार्यक्रम संत ,महात्मा के सानिध्य में आयोजित होगा
मंगलवार, 4 जुलाई 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा(च.स.) अजमेर एवं शिक्षा निधि के सानिध्य में युवा महासभा भीलवाड़ा द्वारा 09 जुलाई 2023 रविवार को हरणी महादेव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें! अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण युवा महासभा के भीलवाड़ा युवा जिलाध्यक्ष अखिलेश वैष्णव ने बताया कि बताया कि कार्यक्रम में परमपूज्य श्री बालकदास जी महाराज नरहरियानंदी पीठाधीश्वर पातालपुरी, काशी रत्न अध्यक्ष व्यास संघ बनारस वाले एंव महंत श्री लक्ष्मण दास जी महाराज खाकी अग्रावत उपद्वारा सेवन्त्री के सानिध्य में कार्यक्रम व आशीर्वाद वचन एवं महासभा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें, जिसमें महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर हरिद्वार के आतिथ्य में अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा एवं युवा महासभा भीलवाड़ा की नव गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह व संस्कार एवं संस्कृति पर परिचर्चा, शिक्षा निधी परिचर्चा व सितम्बर में जयपुर में होने वाले पुजारी महापड़ाव एवं सामाजिक समस्याओं पर परिचर्चा तथा अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर व अखिल भारतीय वैष्णव युवा महासभा के पदाधिकारियों व अतिथियों का स्वागत सम्मान!
समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के भविष्य के मार्गदर्शन के लिए संस्कार एवं विशेष कैरियर काउंसलिंग! एवं वैष्णव समाज के सम्पूर्ण राजस्थान से आये प्रतिभावान छात्र छात्राओं व समाज की प्रतिभाएं जिन्होंने (वर्ष 2023 में ) राजकीय और प्रशासनिक पदों पर आसीन होकर समाज का नाम रोशन किया उनका व पत्रकारों का सम्मान ! तथा समाज की प्रतिभाएं जिन्होंने राजनितिक क्षैत्र में समाज का नाम गौरवान्वित किया उनकाे सम्मानित किया जायेगा!