पालिका के वार्ड 8 नया जोरावरपुरा में अवैध अतिक्रमण मामला, जोर पकडना हुआ शुरू।
बुधवार, 12 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नगर पालिका के वार्ड नं.8 नया जोरावरपुरा में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के पास पडी़ सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण करने के विरोध में वार्ड वासियों ने पार्षद महादेव जाट के नेतृत्व में एसडीएम विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन में बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र के पास रहने वाले गोपाल सिंह व अर्जुन सिंह ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण कर लिया एवं पालिका में 69 पट्टे के लिए आवेदन भी कर दिया गया, जिससे वार्डवासी नाराजगी जताते हुए एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की गई! पार्षद महादेव जाट ने बताया कि उक्त मामले की शिकायत कई बार पालिका ईओ, चेयरमैन, एसडीएम सहित आला अधिकारियों शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, केवल नोटीस भेजा गया। उक्त प्रकरण की शिकायत सरकार के जन सम्पर्क पोर्टल पर भेजी गई थी! पार्षद महादेव जाट ने कहा कि यदि प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं करेगा तो वार्डवासी धरने पर बैठेंगे!