राशमी में आज 5 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद
मंगलवार, 4 जुलाई 2023
राशमी। संवाददाता (कैलाश चन्द्र सेरसिया) उपखण्ड में आज दिनांक 04 जुलाई को 132 केवी जीएसएस मुरोली पर आवश्यक रख रखाव होने से इससे जुडे 33 / 11केवी जीएसएस राशमी, पंहुना, भीमगढ़,ऊंचा, सोमी, डिण्डोली, गंदरफ, मरमी, रूद, आरणी और लांगच से जुड़े सभी गांवो की विद्युत आपूर्ति दोपहर 2 बजे से सांय 7 तक बजे तक बंद रहेगी। उक्त जानकारी ई. दिनेश कुमार ने दी।