स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियां की समीक्षा बैठक 24 को
रविवार, 23 जुलाई 2023
चित्तौड़गढ़ कैलाश चन्द्र सेरसिया/ स्वाधीनता दिवस समारोह 2023 (15अगस्त )को यथोचित ढंग से मनाए जाने हेतु आवश्यक तैयारियों हेतु 24 जूलाई सोमवार को जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में 12 बजे जिला परिषद के ग्रमीण विकास अभिकरण के सभागार में आयोजित की जाएगी अतः उक्त बैठक में नियत समय पर उपस्थित होना सुनिश्चिता करे।
यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ( प्रशासन) अभिषेक गोयल ने दी।