मरमी में युवा संवाद _इण्डिया@2047 कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शुक्रवार, 28 जुलाई 2023
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से सम्बंधता प्राप्त
नेहरू युवा मण्डल मरमी द्वारा युवा संवाद _इण्डिया@2047 कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया नेहरू युवा मण्डल अध्यक्ष रतन लाल अहिर ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की और बताया की नेहरू युवा मण्डल मरमी जिले का एक सक्रिय युवा मण्डल है युवा मण्डल द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में बताया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि रुप लाल अहिर, विशिष्ट अतिथि रतन लाल स्वर्णकार आयुर्वेद विभाग व महिला ग्राम संगठन अध्यक्ष चिक्की विजयवर्गीय थे कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ विकाश शर्मा ने की पंच प्रण पर दिलीप पाराशर ने विकसित भारत के पंण पर व्याख्यान दिया, एकता -एकजुटता उगम ने युवाओं को बताया ,गुलामी की हर सोच से मुक्ति पर मांगी लाल अहिर ने बताया, व्याख्याता माधव लाल सुथार ने नागरिक कर्तव्य विषय पर व्याख्यान दिया युवाओं के क्या कर्तव्य है वो बताया , पुष्पेन्द्र जोशी ने विरासत पर गर्व विषय पर युवाओ से संवाद किया और पर्यावरण व संस्कृति के बारे में भी बताया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रतन लाल स्वर्णकार ने युवाओ को स्वास्थ्य और योग करने को कहा युवाओं को मंत्र के माध्यम संवाद किया गया। चिक्की विजयवर्गीय ने महिला सशक्तिकरण पर विचार रखे कार्यक्रम के अन्त में पंच प्रण की शपथ वक्ताओं द्वारा दिलाई गई।
कार्यक्रम में क़ृषि पर्यवेक्षक मुकेश जाट विधालय स्टाफ व 250 महिलाए ,युवा मण्डल के युवक व युवतियों आदि उपस्थित थे।