चित्तौड़गढ़: पंचायती राज उपचुनाव-2023
शुक्रवार, 28 जुलाई 2023
जिले कि पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम घोषित
20 अगस्त को होगा मतदान, मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात होगी मतगणना
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। जिले की विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं में उप सरपंच, वार्ड पंच के रिक्त हुए पदों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार 20 अगस्त को मतदान होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के लिए आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावी हो गई है, जो चुनाव परिणाम घोषित होने तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में लागू रहेगी।
चुनाव कार्यक्रम :
पंच के लिए लोक सूचना 4 अगस्त (शुक्रवार) को जारी की जाएगी। इसी प्रकार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत 13 अगस्त (रविवार) को प्रातः 10 से 5ः30 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 14 अगस्त (सोमवार) को प्रातः 10 बजे से, नाम वापसी 14 अगस्त (सोमवार) अपराह्न 3 बजे तक, चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 14 अगस्त (सोमवार) नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात, मतदान 20 अगस्त (रविवार) प्रातः 8 से 5ः30 बजे तक एवं मतगणना (पंचायत मुख्यालय) पर 20 अगस्त (रविवार) को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात की जाएगी।
इसी प्रकार उप सरपंच के लिए चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है। 21 अगस्त को प्रातः 9 बजे से पूर्व बैठक हेतु नोटिस जारी करना, बैठक प्रारम्भ पूर्वाह्न 10 बजे, नाम निर्देशन पत्र/प्रस्तावों का प्रस्तुतीकरण पूर्वाह्न 11 बजे, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्वाह्न 11.30 बजे, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन पूर्वाह्न 11.30 से अपराह्न 12 बजे तक, मतदान 12 से 1 बजे के मध्य, मतगणना एवं परिणाम की घोषणा मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात की जाएगी।
इन पंचायती राज संस्थाओं में होंगे उपचुनाव -
जिले की पंचायत समिति निम्बाहेड़ा की ग्राम पंचायत नरसिंहगढ़ तथा सतखण्डा में उप सरपंच के लिए उप चुनाव होगा। इसी प्रकार पंचायत समिति बेगूं की ग्राम पंचायत बिछोर के वार्ड संख्या 4, पंचायत समिति निंबाहेड़ा के नरसिंहगढ़ में वार्ड संख्या 1, 2 व 4, पंचायत समिति भदेसर के लेसवा में वार्ड संख्या 10, पोटला कला में वार्ड संख्या 6, पंचायत समिति भूपालसागर के पटोलिया में वार्ड संख्या 8 एवं पंचायत समिति राशमी की ग्राम पंचायत राशमी में वार्ड संख्या 4 में उपचुनाव आयोजित होंगे।