-->
शिवपुराण कथा वाचक श्री श्री 1008 श्री आचार्य श्री देवव्रत जी महाराज का देव पैलेस में किया भाजपा नेता गुर्जर ने स्वागत सत्कार, लिया आशीर्वाद।

शिवपुराण कथा वाचक श्री श्री 1008 श्री आचार्य श्री देवव्रत जी महाराज का देव पैलेस में किया भाजपा नेता गुर्जर ने स्वागत सत्कार, लिया आशीर्वाद।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  ग्राम पंचायत अंटाली में 9 दिवसीय श्री शिवपुराण कथा कर पधारे श्री श्री 1008 श्री आचार्य श्री देवव्रत जी महाराज का  गुलाबपुरा देव पैलेस पहुंचने पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज गुर्जर ने आदर स्वागत सत्कार किया। गुरुदेव श्री देवव्रत जी महाराज ने कहा कि पावन धरती प्रयागराज की जहाँ निर्मल संगम की धारा है, सच्चे मन से जिसने डुबकी लगाई उसको माँ गंगा ने भव से तारा है।
अंटाली ग्राम में 9 दिवसीय शिव महापुराण कथा करके प्रयागराज से पधारे हुवे आचार्य श्री देवव्रत जी के अल्प प्रवास पर देर शाम  29 मिल चौराहे, देव पैलेस पधारने पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज जी गुर्जर ने उनका भाव भीना स्वागत व अभिनंदन किया गया। 
आचार्य श्री देवराज जी ने बताया कि  पवित्र श्रावण मास के महीने में भगवान शिव की आराधना का अनंत गुना पुण्य प्राप्त होता है खासतौर से भगवान शिव जल की धारा से प्रसन्न हुआ करते है राम जी ने जब जब शिव जी को मनाया है तो भगवान का अर्चन करके मनाया है लेकिन शिव जी जब जब भगवान राम को मनाते थे भगवान की चर्चा करके मनाते थे इसलिए मैं सभी भक्तों से यही निवेदन करना चाहूंगा कि वह भगवान की चर्चा में सम्मिलित होकर भगवान श्रीराम को मना कर अपने जीवन को धन्य बनाएं*
 भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर ने बताया कि संतों में जितनी सहनशीलता होती है उतनी किसी में नहीं होती। संत तो केवल अपने आशीर्वाद मात्र से भक्त का भला कर देते हैं। संतों की शरण में जाता है, वो धन्य हो जाता है।  भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा,अंटाली सरपंच दुर्गा सिंह राठौड़,समाजसेवी लक्ष्मण सिंह चौहान,समाजसेवी मांगीलाल  गुर्जर (नारायणपुरा,अंटाली), एडवोकेट राजेश  पारीक इत्यादि मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article