श्री गांधी विधालय के छात्र राजपाल जाट ने एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल जीता
बुधवार, 7 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र राजपाल जाट ने राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान प्रतिनिधि करते हुए एथलेटिक्स 4x100 मीटर रिले रेस में सिल्वर मेडल जीता! संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि स्कूल गेम्स एंड फेडरेशन ऑफ इंडिया कि ओर से छात्र राजपाल जाट ने एथलेटिक्स टीम इवेंट 4X100 मी रिले रेस में राष्ट्रीयस्तर पर सिल्वर मेडल जीता।
खेल प्रभारी भंवरलाल सामरिया ने बताया कि राजपाल जाट राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता भोपाल (मध्यप्रदेश) में आयोजित हो रही है। एथलेटिक्स टीम इवेंट 4X100मी रेस में सिल्वर मेडल जीता। श्री गांधी शिक्षण समिति के मैनेजर महावीर प्रसाद लड्ढा, वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह, सूर्य प्रकाश गर्ग,जितेंद्र आचलिया,अरविंद व्यास,मुकेश सेन,अरविंद लड्ढा, जितेन्द्र प्रजापत, देवपाल शर्मा आदि ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की!