राजस्व मंत्री श्री जाट शनिवार को भीलवाड़ा दौरे पर
शुक्रवार, 30 जून 2023
भीलवाड़ा । राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट शनिवार 01 जुलाई को प्रातः 11 बजे रामपुरिया नारेली (करेडा) पहुचेंगे।
राजस्व मंत्री श्री जाट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में प्रातः 11 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामपुरिया नारेली के भवन का लोकार्पण करेगे तथा दोपहर 2ः30 बजे सीएचसी अंटाली (हुरडा) के भवन का शिलान्यास करेंगे, तत्पश्चात विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए भीलवाड़ा पहुचेंगे। तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।