अब्दुल शकूर फाउंडेशन के तत्वावधान में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम आयोजित हुआ!
रविवार, 25 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अब्दुल शकूर मंसूरी फाउंडेशन के तत्वावधान में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम अश्मा कंसलटेंसी तेली पाड़ा में आम मुस्लिम समाज सदर मुन्नाभाई एवं मौलाना अब्दुल कलाम फाउंडेशन सदर इलियास भाई के सानिध्य मुख्य वक्ता सद्दीक सर काउंसलर बेंगलौर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
मुख्य वक्ता सद्दीक सर ने कहा कि शिक्षा आज की महती आवश्यकता है विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित करें। कठिन परिश्रम लगन से ही सफलता मिल सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए रोजगार के विभिन्न विकल्पों पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बाबूद्दीन मंसूरी, वफात मोहम्मद सर, नूरजहां बानो, हाजी जवरी खान मंसूरी नए विद्यार्थियों को विविध आयामों पर संबोधित किया। कार्यक्रम के संयोजक रफीक मोहम्मद मंसूरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रमों के महत्व और उद्देश्यों से अवगत कराया।
इस अवसर पर मुस्लिम यूथ संस्थान के अध्यक्ष शेर मोहम्मद सिलावट, सचिव अब्दुल मलिक पठान ,आबिद अली देशवाली, जावेद अली देशवाली, फरियाद मोहम्मद शहीद, गणमान्यजन मौजूद थे । कार्यक्रम में आरीफ एवीश टेलर ने अतिथियों का आभार प्रकट किया व कार्यक्रम का संचालन अरवत्यार अली ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने लक्ष्य का संकल्प लिया।